अगर आप मां बनना चाहती हैं और अपनी फिटनेस से कंप्रोमाइज नहीं करना चाहती हैं तो आप सरोगेसी की मदद ले सकती हैं और सरोगेसी उन महिला के लिए भी लाभकारी है जो निसंतान और बांझपन से जूझ रही है सरोगेसी एक ऐसा मेडिकल ट्रीटमेंट है जिसकी मदद से हर महिला अपना मां बनने का सपना पूरा कर सकती है
कुछ समय पहले सरोगेसी का चाल चला सेलिब्रिटी के बीच में ज्यादा था क्योंकि उन्हें खुद को फिट रखना पड़ता है इसीलिए कुछ सेलिब्रिटी ने सरोगेसी की मदद ली भी है उदाहरण के तौर पर आप प्रियंका चोपड़ा को ले सकते हैं जो अभी हाल ही में सरोगेसी की मदद से मां बनी है
पर आज यह आम लोगों में काफी फैल गया है जो दंपत्ति बच्चा चाहते हैं पर किसी कारणवश बच्चे का सुख प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं वह सरोगेसी की मदद से बच्चे का सुख प्राप्त कर सकते हैंपर यह जितना सुनने में आसान लग रहा है असल में इतना आसान है नहीं सरोगेसी कराने में दंपत्ति को कुछ सावधानी रखनी पड़ती है
सरोगेसी का क्या मतलब है ?
जब कोई कपल बच्चा पैदा करने के लिए दूसरे महिला की कोख को किराए पर लेता है तो इस प्रक्रिया को सरोगेसी कहते हैं इसमें पुरुष के स्पर्म को उस महिला के गर्भ में डाल दिया जाता है जिस महिला की कोख को किराए पर लीया गया है इसके बाद महिला प्रेग्नेंट हो जाती है और बच्चे को जन्म देती है इसे ट्रेडिशनल सरोगेसी कहते हैं इसका मतलब अपनी पत्नी के अलावा दूसरी महिला के कोख में बच्चे को पालना होता है ऐसा ज्यादातर वह लोग करते हैं जो किसी कारण से बच्चा पैदा नहीं कर सकते है या फिर गर्भधारण से महिला को जान का खतरा हो या किसी तरह की बीमारी होने का खतरा या फिर कोई महिला बच्चा पैदा नहीं कर सकती है ऐसी स्थिति में जो महिला दूसरे के बच्चे को अपने कोख में पलती है उसे सरोगेट मदर कहते हैं
सरोगेसी के नियम क्या-क्या हे
जब आप सरोगेसी कराते हैं तो आपको कुछ नियम का पालन करना होता है तभी आप सरोगेसी करा सकते हैं यह नियम भारत सरकार द्वारा बनाए गए हैं .
- जो कपल सरोगेसी कराना चाहते हैं इस नियम के अनुसार पत्नी की उम्र 23 से 50 वर्ष और पति की उम्र 26 से 55 वर्ष की होनी चाहिए
- आप सेरोगेसी अपने विवाह के 5 साल बाद ही करा सकते हैं उससे पहले नहीं
- जो संतान सरोगेसी से होती है उसे (surrogate child) कहते हैं और सेरोगेसी चाइल्ड को आप छोड़ नहीं सकते है
- और अगर आप ऐसा करते हैं तो (surrogate mother) के रिस्तेदार इसके गवाह होंगे और आपके ऊपर एक्शन लिया जा सकता है
- जो लोग सिंगल, ट्रांसजेंडर या लव रिलेशनशिप में है वह लोग इसके लिए आयोग नहीं है
- यहां पर (surrogate mother) की उम्र 25 से 35 वर्ष होनी चाहिए
- जो महिला सरोगेट मदर बनना चाहती है उसे शादीशुदा होना और कम से कम 1 बच्चे की मां होना चाहिए
- अगर आप नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपके ऊपर 10 लाख का जुर्माना और 10 वर्ष की सजा हो सकती है
- कोई सरोगेट मदर पैसे के लालच में आकर यह काम ना करें
FAQ about surrogacy in Hindi
सरल शब्द में सरोगेसी क्या है
- किसी दूसरे के बच्चे को अपने पेट में पालना इसी को ही सरोगेसी कहते हैं
प्रियंका चोपड़ा कैसे मां बनी है
- प्रियंका चोपड़ा शादी के 3 साल बाद सरोगेसी की मदद से मां बनी है
सरोगेसी में कितना खर्चा होता है
- भारत में सरोगेसी कराने पर 20 से 25 लाख खर्च आता है जबकि विदेश में यह खर्चा 60 लाख का होता है